इंडिया न्यूज / बस्ती
बस्ती/ मुंडेरवां थाना क्षेत्र के भैंसा पाण्डेय गाँव के निवासी अनिल पाण्डेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपने जान को खतरा बताते हुए गाँव के ही राजीव कुमार पाण्डेय उर्फ़ राजू के साथ ही मनोज कुमार, अनीश कुमार द्वारा हत्या की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाईं है. उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि राजीव कुमार पाण्डेय उर्फ़ राजू आपराधिक किश्म हैं उसके खिलाफ बस्ती कोतवाली में लूट और गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में धारा मुकदमा संख्या अपराध संख्या 1119104522014 के तहत 143,144,147,148,149, 302,323, 3NS 24 पर मुकदामा दर्ज है. इन लोगों नें इनके ऊपर 05 मार्च 2021 को शिव मंदिर भैसा पाण्डेय पर गोलबंद होकर जानलेवा हमला कर दिया था इस संदर्भ में अनिल पाण्डेय द्वारा मुंडेरवां थाना पर प्रार्थना पत्र देकर इन अभियुक्तों पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया था. लेकिन पुलिस नें एकतरफा कार्यवाही करते हुये उनके ऊपर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर धारा 307 लगा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है की स्थानीय पुलिस इन अपराधियों को संरक्षण दे रही है. जिससे इन अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ गया है. इनका आरोप है की हाल ही में अभियुक्तों उन्हें घेर कर उनकी ह्त्या करनी चाही लेकिन वह किसी तरह घर में भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे. इस संदर्भ में वह मुंडेरवां थाने पर डर की वजह से नहीं गए क्यों की उन्हें डर है की कहीं फिर से उनके ऊपर कोई फर्जी मुकदमा न दर्ज कर दिया जाए.
उक्त संदर्भ में उन्होंने नें जनपद स्तरीय उच्चाधिकारियों और शासन को भी पत्र भेज कर अवगत अपने जान माल की की सुरक्षा मांगी है.