Wednesday, 22 December 2021

NEW
अनुदेशक शिक्षकों के साथ ऐसा क्यों।
उत्तरप्रदेश के समस्त अनुदेशक शिक्षक इस समय अवसाद में जी रहे है ,बड़ी उम्मीद के साथ मे 2017 में भाजपा की सरकार बनाने में अपना अमूल्य समय और योगदान देने के बाद अनुदेशक शिक्षक अस्वस्थ थे कि बीजेपी की सरकार इनका जरूर नियमतिकरण करेगी।
परन्तु अब 5 साल बीजेपी के सरकार के भी वितने को आये लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक निर्णय अनुदेशक के लिए नही आया। विक्रम सिंह लगातार अनुदेशक शिक्षक की लड़ाई सोशल मीडिया हो या किसी चैनल का डिबेट हो या किसी भी पार्टी के लोगो से मिल कर अपनी समस्या को रखना हो लगातार निरंतर विक्रम सिंह द्वारा किया जा रहा है।
बीजेपी की सरकार बनवाने में गोरखपुर के विक्रम सिंह जी बहुत ही मेहनत किये फिर योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जैसे पूर्णतः अस्वस्थ हो गए थे कि अब मेरे गुरु योगी जी सूबे के मुख्य मंत्री है अब हैम लोगो की समस्या का समाधान जरूर हो जाये गा।
लेकिन अब वही सरकार जिसके लिए विक्रम जी ने दिन रात मेहनत की और सरकार बनवाई अब वही योगी जी सुनने को तैयार नही है 
अनुदेशक शिक्षक बहुत ही दुखी हो गया कई अनुदेशक काल के  गले मे भी चले गए फिर भी इनका कोई नही सुनता 
हमने भी कही सुना है जिस सरकारों ने शिक्षकों का सम्मान नही किया वो सरकारे बदल जाती है।
योगी जी ने सोशल मीडिया पे तो अनुदेशक शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया लेकिन हकीकत में आज तक नही दिया।

अनुदेशक शिक्षकों की दर्द भरी कहानी

Read More

Monday, 10 May 2021

इंडिया न्यूज / बस्ती


बस्ती/ मुंडेरवां थाना क्षेत्र के भैंसा पाण्डेय गाँव के निवासी अनिल पाण्डेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपने जान को खतरा बताते हुए गाँव के ही राजीव कुमार पाण्डेय उर्फ़ राजू के साथ ही मनोज कुमार, अनीश कुमार द्वारा हत्या की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाईं है. उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि राजीव कुमार पाण्डेय उर्फ़ राजू आपराधिक किश्म हैं उसके खिलाफ बस्ती कोतवाली में लूट और गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में धारा मुकदमा संख्या अपराध संख्या 1119104522014 के तहत 143,144,147,148,149, 302,323, 3NS 24 पर मुकदामा दर्ज है. इन लोगों नें इनके ऊपर 05 मार्च 2021 को शिव मंदिर भैसा पाण्डेय पर गोलबंद होकर जानलेवा हमला कर दिया था इस संदर्भ में अनिल पाण्डेय द्वारा मुंडेरवां थाना पर प्रार्थना पत्र देकर इन अभियुक्तों पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया था. लेकिन पुलिस नें एकतरफा कार्यवाही करते हुये उनके ऊपर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर धारा 307 लगा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है की स्थानीय पुलिस इन अपराधियों को संरक्षण दे रही है. जिससे इन अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ गया है. इनका आरोप है की हाल ही में अभियुक्तों उन्हें घेर कर उनकी ह्त्या करनी चाही लेकिन वह किसी तरह घर में भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे. इस संदर्भ में वह मुंडेरवां थाने पर डर की वजह से नहीं गए क्यों की उन्हें डर है की कहीं फिर से उनके ऊपर कोई फर्जी मुकदमा न दर्ज कर दिया जाए.
उक्त संदर्भ में उन्होंने नें जनपद स्तरीय उच्चाधिकारियों और शासन को भी पत्र भेज कर अवगत अपने जान माल की की सुरक्षा मांगी है.

जान से मारने की मिली धमकी, लगाई गुहार

Read More

Sunday, 4 April 2021

सबके चेहरे पर खुशहाली और सबके सपने साकार करने का मिशन है मेरा ऐसा कहना है  विपिन त्रिपाठी  (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं. 12) 
आज इंडियन न्यूज़ से चुनावी चर्चा में विपिन त्रिपाठी ने लगातार 10 वर्षो से सत्ता पे काबिज  सदस्य पे हल्ला बोलते हुए कहा कि वार्ड 12 को सिर्फ लूटने का कार्य किया गया। विकास के नाम पे कुछ भी कार्य नही किया गया।
आगे श्री त्रिपाठी ने कहा की अगर जनता का आशीर्वाद और प्यार मिला तो मूल रूप से मेरा ध्यान शिक्षा स्वास्थ और रोजगार पर रहेगा। जिसकी हमने लगभग रूप रेखा तैयार भी कर ली हैं 

ढेरों आशीर्वाद और प्यार मिल रहा अपने वार्ड से - विपिन त्रिपाठी (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं. 12)

Read More

Wednesday, 7 October 2020

आज उत्तरप्रदेश के अनुदेशक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ ट्विटर वार प्रारम्भ कर के सरकार को अपनी समस्या से अवगत करवाया। 
भोला नाथ पांडेय जी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी समस्या का समाधान नही करती तब तक ट्विटर वार युद्ध स्तर पर होता रहेगा ।

अनुदेशक शिक्षकों का टयूटर वार प्रारम्भ

Read More

Wednesday, 7 December 2016

इस सीन की वजह से नाबालिग जयललिता की पहली तमिल फिल्म को मिला था ‘एडल्ट’ सर्टिफिकेट http://www.jansatta.com/national/jayalalithaa-first-tamil-film-was-for-adult-only-but-she-could-not-it-watch-cause-she-was-minor/201485/ucweb/

Read More

Friday, 2 December 2016

धरना अपडेट (तीसरा दिन)
सम्मानित अनुदेशक साथियो को नमस्कार
         *मित्रों आत्मदाह की चेतावनी अब जंगल में आग का काम जैसा कर रही है।चेतावनी के बाद आज प्रशासन नींद से जागा और मेरे मना करने के बाद भी अनुरोध करके निदेशक, राज्य परियोजना निदेशालय से प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात कराने के लिए ले गये।प्रतिनिधि मण्डल में मैं, तेजस्वी शुक्ल(प्रदेश अध्यक्ष),भोला नाथ पाण्डेय(प्रदेश महासचिव),प्रियंक मिश्रा(प्रदेश उपाध्यक्ष),विशाल श्रीवास्तव(प्रदेश सचिव) शामिल रहे*।
         प्रतिनिधि मण्डल की वार्तालाप में निदेशक महोदय ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और कहा कि यह मांग उनके स्तर की नहीं बल्कि शासन स्तर की हैं।इसलिए वो इसपर कोई निर्णय नहीं ले पायेंगे।उन्होंने और प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि आप लोग धरना समाप्त कर लें और शासन स्तर पर आपकी मुलाकात प्रमुख सचिव जी से करा दी जायेगी।
         संगठन के सभी मौजूद पदाधिकारियों से सलाह लेते हुए यह निर्णय लिया गया कि अब आर-पार की लडाई लडे बिना पीछे नहीं हटना है।और जैसा कि पहले से घोषित किया गया था कि आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा लेकिन प्रशासन के द्वारा दो दिन में मुलाकात कराने का आश्वासन देकर आमरण अनशन न करने का निवेदन करने पर आज से मैं तेजस्वी शुक्ला( प्रदेश अध्यक्ष)और मेरे साथ भोला नाथ पाण्डेय,सुशील पाण्डेय (बुंदेलखंड जोन प्रभारी), सर्वेश द्विवेदी(जिला महामंत्री जौनपुर) ने आज से भूख हडताल शुरू कर दिया और यह चेतावनी भी दे दिया है कि दो दिन में अगर मुलाकातनहीं कराई जाती है तो रविवार से यह भूख हड़ताल आमरण अनशन में बदल जायेगा।
         *साथियों मैंने अब आपके सम्मान की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दिया है।अब आप लोग साथ देकर अपने और मेरे सम्मान की सुरक्षा करें या फिर मेरी मैय्यत को कंधा देने के लिए ही आईएगा।मैंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है*।
            
                 .  साथियो मै अब मै अपनी माँगो को लेकर किसी प्रकार से समझौता करने वाला नही हूँ न ही करूगा पर साथियो अब आप सभी धरने स्थल पर साथ चाहिये।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०9670923000

आत्मदाह की चेतावनी

Read More

Sunday, 27 November 2016

*29 नंवम्बर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन*

आज दिनांक 27/11/2016 को उ०प्रा०अनु०शि०वे०एसो०उ०प्र० जनपद संतकबीर नगर कि बैठक जिलाध्यक्ष ओम नारायण शुक्ला  कि अध्यक्षता में समपन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेस सचिव  अनूप राय ने कहा कि आगामी 29 नंवम्बर से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान मे अनिश्चित कालीन धरने को सफल बनाने के लिये, जिले के समस्त अनुदेशक 29 नंवम्बर को सुबह इंटरसिटी  ए० से चलकर  लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान मे एक साथ प्रतिभाग करेंगे। बैठक को सुनील दुबे , सुमित चौबे,आमिर साह ने अनुदेशको को धरने मे प्रतिभाग करने  का आह्वान किया। बैठक में मुख्य रूप से कमलेश आर्या , पृथिवी पाल , sp चौधरी , महेन्दर कुमार , महेंद्र ,विकास ,दिनेस,दिवाकर, उपस्थित रहें।

ओम नारायण शुक्ला
अध्यक्ष  संतकबीर नगर

*आशुतोष त्रिपाठी *
जिला मिडिया प्रभारी/जिला संघठन मंत्री
उ०प्रा०अनु०शि०संघ संतकबीर नगर

29 नंवम्बर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन*

Read More

Copyright © 2014 IndianNewsToday | Designed With By Blogger Templates
Scroll To Top