उत्तरप्रदेश के समस्त अनुदेशक शिक्षक इस समय अवसाद में जी रहे है ,बड़ी उम्मीद के साथ मे 2017 में भाजपा की सरकार बनाने में अपना अमूल्य समय और योगदान देने के बाद अनुदेशक शिक्षक अस्वस्थ थे कि बीजेपी की सरकार इनका जरूर नियमतिकरण करेगी।
परन्तु अब 5 साल बीजेपी के सरकार के भी वितने को आये लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक निर्णय अनुदेशक के लिए नही आया। विक्रम सिंह लगातार अनुदेशक शिक्षक की लड़ाई सोशल मीडिया हो या किसी चैनल का डिबेट हो या किसी भी पार्टी के लोगो से मिल कर अपनी समस्या को रखना हो लगातार निरंतर विक्रम सिंह द्वारा किया जा रहा है।
बीजेपी की सरकार बनवाने में गोरखपुर के विक्रम सिंह जी बहुत ही मेहनत किये फिर योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जैसे पूर्णतः अस्वस्थ हो गए थे कि अब मेरे गुरु योगी जी सूबे के मुख्य मंत्री है अब हैम लोगो की समस्या का समाधान जरूर हो जाये गा।
लेकिन अब वही सरकार जिसके लिए विक्रम जी ने दिन रात मेहनत की और सरकार बनवाई अब वही योगी जी सुनने को तैयार नही है
अनुदेशक शिक्षक बहुत ही दुखी हो गया कई अनुदेशक काल के गले मे भी चले गए फिर भी इनका कोई नही सुनता
हमने भी कही सुना है जिस सरकारों ने शिक्षकों का सम्मान नही किया वो सरकारे बदल जाती है।
0 comments:
Post a Comment