Friday, 2 December 2016

आत्मदाह की चेतावनी

धरना अपडेट (तीसरा दिन)
सम्मानित अनुदेशक साथियो को नमस्कार
         *मित्रों आत्मदाह की चेतावनी अब जंगल में आग का काम जैसा कर रही है।चेतावनी के बाद आज प्रशासन नींद से जागा और मेरे मना करने के बाद भी अनुरोध करके निदेशक, राज्य परियोजना निदेशालय से प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात कराने के लिए ले गये।प्रतिनिधि मण्डल में मैं, तेजस्वी शुक्ल(प्रदेश अध्यक्ष),भोला नाथ पाण्डेय(प्रदेश महासचिव),प्रियंक मिश्रा(प्रदेश उपाध्यक्ष),विशाल श्रीवास्तव(प्रदेश सचिव) शामिल रहे*।
         प्रतिनिधि मण्डल की वार्तालाप में निदेशक महोदय ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और कहा कि यह मांग उनके स्तर की नहीं बल्कि शासन स्तर की हैं।इसलिए वो इसपर कोई निर्णय नहीं ले पायेंगे।उन्होंने और प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि आप लोग धरना समाप्त कर लें और शासन स्तर पर आपकी मुलाकात प्रमुख सचिव जी से करा दी जायेगी।
         संगठन के सभी मौजूद पदाधिकारियों से सलाह लेते हुए यह निर्णय लिया गया कि अब आर-पार की लडाई लडे बिना पीछे नहीं हटना है।और जैसा कि पहले से घोषित किया गया था कि आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा लेकिन प्रशासन के द्वारा दो दिन में मुलाकात कराने का आश्वासन देकर आमरण अनशन न करने का निवेदन करने पर आज से मैं तेजस्वी शुक्ला( प्रदेश अध्यक्ष)और मेरे साथ भोला नाथ पाण्डेय,सुशील पाण्डेय (बुंदेलखंड जोन प्रभारी), सर्वेश द्विवेदी(जिला महामंत्री जौनपुर) ने आज से भूख हडताल शुरू कर दिया और यह चेतावनी भी दे दिया है कि दो दिन में अगर मुलाकातनहीं कराई जाती है तो रविवार से यह भूख हड़ताल आमरण अनशन में बदल जायेगा।
         *साथियों मैंने अब आपके सम्मान की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दिया है।अब आप लोग साथ देकर अपने और मेरे सम्मान की सुरक्षा करें या फिर मेरी मैय्यत को कंधा देने के लिए ही आईएगा।मैंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है*।
            
                 .  साथियो मै अब मै अपनी माँगो को लेकर किसी प्रकार से समझौता करने वाला नही हूँ न ही करूगा पर साथियो अब आप सभी धरने स्थल पर साथ चाहिये।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०9670923000

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 IndianNewsToday | Designed With By Blogger Templates
Scroll To Top