Wednesday, 12 October 2016

जब प्रशासन के मना करने पर भी बुरका पहन के आती थीं लड़कियां तो हुआ कुछ ऐसा …!

हिन्दू मुस्लिम विवाद कितना बड़ा है सभी जानते हैं, भारत में तो अधिकतर राजनीति इसी हिन्दू मुस्लिम विवाद पर टिकी है l लेकिन हाल ही में इस लड़ाई ने एक नया रूप ले लिया है, अब ये लड़ाई दो धर्मों की नहीं रह गयी है l हिन्दू मुस्लिम का ये विवाद दक्षिण कन्नड़ से आगे बढ़ता हुआ कई जिलों में फ़ैल गया है l देखिए कैसे बुरका पहन के आती हैं इस कॉलेज की लड़कियां..

 
हंगल के श्री कुमारेश्वर आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में छात्रों के लिए यूनिफॉर्म को अनिवार्य किया गया था । कॉलेज के अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने छात्रों के बीच एकता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए यह नियम बनाया है। शुरुआत में सभी समुदायों के छात्रों ने इस सिस्टम का पालन किया। लेकिन कॉलेज के आखरी दिनों में कुछ लड़कियों ने बुरका पहन के आना शुरू कर दिया l कॉलेज प्रशासन ने मुस्लिम लड़कियों को रोकने के लिए कई बार नियम बनाए, उनपर फाइन भी लगाया गया फिर भी कॉलेज की मुस्लिम लड़कियों ने बुरका पहन के आना बंद नहीं किया l
इसके बाद हिन्दू लकड़े लड़कियों ने कुछ ऐसा किया जिससे देखकर पूरा कॉलेज प्रशासन परेशान है, अभी तक इस समस्या का समाधान निकालने में असमर्थ कॉलेज प्रशासन को हिन्दू लड़के-लड़कियों ने कुछ ऐसा करके दिखाया की सभी दंग रह गये  l

अपनी जिद्द को लेकर कॉलेज में बुरका पहन के आने वाली मुस्लिम लड़कियों को हिन्दू लड़के-लड़कियों ने कुछ ऐसा जवाब दिया की पूरा कॉलेज सदमे में आ गया l
हिन्दुओं ने इस बुरके की जिद्द के जवाब में भगवा रंग  का स्कार्फ पहन के आना शुरू किया, जिसे देखकर सभी चौंक गए l हिन्दू मुस्लिम का ये विवाद  बढ़ते बढ़ते कन्नड़ के सभी कॉलेज में फ़ैल गया है l इस बात से कॉलेज प्रशासन काफी परेशान है, ऐसे में प्रशासन ने सरकार को पत्र लिखा है और मामले में फैसला लेने की मांग की है l लेकिन अब कॉलेज में भगवा स्कार्फ पहने  छात्र बड़ी संख्या में दिखने लगे हैं l





आज भारत में इन दो धर्मों की लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि कॉलेज के छात्र छात्रों पर भी इसका असर होने लगा है l सदियों से चली आ रही इस जंग का अंत कब कैसे होगा कोई नहीं जानता, फिलहाल छात्रों की ओर रुख करती इस लड़ाई से आने वाले भविष्य में सबसे ज्यादा देश के भविष्य को नुक्सान होने वाला है l  श्री कुमारेश्वर आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से चली ये लड़ाई कहां खत्म होगी कहना मुश्किल है लेकिन इसका असर पूर्व-पश्चिम में भी हो सकता है l

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 IndianNewsToday | Designed With By Blogger Templates
Scroll To Top