नई दिल्लीः ताईवानी
कंपनी आसुस ने भारत में अपना नया डिवाइस जेनफोन 3 लेसर लॉन्च कर दिया है.
इस फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. शुरुआत के एक महीने के लिए
ये स्मार्टफओन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. उसके बाद यह फोन बाकी ई-कॉमर्स
स्टोर के साथ साथ ऑफलाइन स्टोर्स में भी मौजूद होगा.
जेनफोन3 लेजर स्मार्टफोन में 5.5 इंच की
2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल दी गई
है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी की
रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो फोन में 32 जीबी की रैम दी गई
है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का
फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (साउथ
एशिया एंड कंट्री मैनेजर) पीटर चांग ने बताया, “जेनफोन 3 की रेंज के साथ हम
भारत में ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को आर्कषित कर सकेंगे.
0 comments:
Post a Comment