Tuesday, 11 October 2016

बड़ी ख़बर, दशहरा पर पटना में टेररिस्ट अटैक की थी साजिश, अबतक पकड़े गएं 5 लश्कर आतंकी ने खोले कई राज

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से पकड़े गाएं आतंकी लश्कर से जुड़े हैं. जो पटना को बड़े बम धमाके से दहलाने की योजना से भारत आए थें. इनका नेतृत्व वर्द्धमान बम ब्लास्ट का आरोपी यूसूफ मौलाना कर रहा था. किंतु पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर इन आतंकियों को बिहार में नेपाल से सटी बॉर्डर से धर-दबोचा. माना जा रहा है कि वर्द्धमान ब्लास्ट से भी इनके ताल्लुकात हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के आला अधिकारी के तरफ से मिली जानकारी अनुसार इन आतंकियों के पास से पटना के कई महत्वपूर्ण इलाकों का नक्शा बरामद हुआ है. इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आतंकियों में से दो पाकिस्तानी हैं व दोनों कई वर्षों से लश्कर के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि चार दिन पहले गिरफ्तारी की भनक मिलने पर दरभंगा एसएसपी सत्यवीर सिंह, मधुबनी एसपी दीपक वर्णवाल और मोतिहारी एसपी जितेन्द्र राणा ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इन्कार किया था.

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2014 IndianNewsToday | Designed With By Blogger Templates
Scroll To Top